60 हजार रु करीब अवैध अग्रेजी शराब करीबन जब्त वाहन सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा जिले में अवैध शराब तस्करी एवं मादक पदार्थों के तस्करी की रोकथाम हेतू जीरो टोलरेंस के तहत कार्यवाही हेतू जिलेभर में अवैध होटल ढाबो एवं नाकाबन्दी कर जिलेभर में सभी एसएचओ सीओ को कार्यवाही के निर्देश दिये गये अशोक बूटोलिया अति. पुलिस अधीक्षक जिला सलूम्बर एवं मदनलाल विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत सराडा के सुपरविजन मे उमेश चन्द्र एसएचओ थाना परसाद की टीम द्वारा 14 सितंबर 2024 को उदयुपर से गुजरात एक कार में अवैध अग्रेजी शराब भरकर ले जाई जा रही थी थाना परसाद द्वारा नाकाबन्दी कर अवैध अग्रेजी शराब मय वाहन एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया एवम प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है एसएचओ परसाद उमेश चन्द्र को मुखबीर से सूचना मिली कि एक वाहन कार मे उदयपुर से गुजरात की तरफ अवैध अग्रेजी शराब भरकर ले जाई जा रही है सूचना पर एसएचओ मय टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबन्दी की जिस पर नाकाबन्दी में एक कार जिसके रजिस्टेशन एमएच 43 आर 9094 को रूकवाकर चैक किया गया तो वाहन चालक द्वारा आनाकानी कर सन्तोषप्रद जवाब नही दिया बाद में टीम द्वारा वाहन के पीछे वाली सीट के नीचे अलग लोहे के पार्टिशन लगाकर अलग अलग क्वालिटी की बोतले भरी हुई मिली जिस पर मौके पर वाहन मय चालक को थाने पर लाकर पूछताछ की गई व अवैध अगेजी शराब की गिनती की गई तो 88 बोतले पाई गई एवं वाहन चालक ने वाहन में अवैध अगेंजी शराब उदयपुर से भरकर गुजरात नरोडा की तरफ ले जाना बताया जिस पर उक्त वाहन अवैध अग्रेजी शराब एवं मौके पर अभियुक्त आकाश सालवी पिता चिमनलाल सालवी उम्र 24 साल निवासी ओम बन्ना मन्दिर के पास बलीचा पुलिस थाना गोवर्धन विलास जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है