preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के पास रिहायशी मकान से करीबन 50 लाख रूपये का डोडा चूरा व उपकरण जब्त

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव जिला सलूम्बर द्वारा जिले मे अवैध शराब तस्करी एवं मादक पदार्थों के तस्करी की रोकथाम हेतू जीरो टोलरेंस के तहत कार्यवाही हेतू जिलेभर में अवैध होटल ढाबो एवं नाकाबन्दी कर जिलेभर मे सभी एसएचओ सीओ को कार्यवाही के निर्देश दिये गये अशोक बूटोलिया अति. पुलिस अधीक्षक जिला सलूम्बर एवं मदनलाल विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत सराडा के सुपरविजन मे उमेश चन्द्र थानाधिकारी थाना परसाद की टीम द्वारा कार्यवाही को अन्जाम दिया गया 14 सितम्बर 2024 को नाकाबन्दी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली जिस पर बारा भागलाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के निकट में एक रिहायशी मकान में काफी ज्यादा मात्रा में डोडा चूरा भर रखा है सूचना पर थानाधिकारी उमेश चन्द्र उनि मय टीम ने बारा भागलाघाट पहुंच संदिग्ध राजू पिता गौतम लाल मीणा निवासी बारा भागलाघाट की सकूनत पर पहुंच पता कर तलाश की तो उक्त व्यक्ति सहित घर पर कोई नही मिला उक्त व्यक्ति का घर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट पहाडी पर एकान्त मे हो सुनसान था जिस पर स्वतन्त्र मौत बिरानो की तलबी कर रिहायशी मकान की तलाशी ली गई मकान के अन्दर भारी मात्रा मे डोंडा चूरा भरा हुआ मिला गिनती की गई तो कुल 758 किलो डोडा चूरा पाया एवं डोडा चुरा को पीसने में प्रयुक्त मशीने एवं पैकिग करने का सामान भी मौके पर मिला जिन्हे मौके पर जब्त किया गया है राजू पिता गौतम लाल मीणा निवासी बारा भागलाघाट सकूनत से है जिस पर उक्त अभियुक्त के खिलाफ प्रकरण सख्या 117/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जावरमाईन्स एसएचओ पवन सिंह उनि द्वारा किया जा रहा है इस कार्यवाही में विशेष भूमिका मदनलाल विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत सराडा की रही


Share