preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

उत्तम आंकिचन धर्म पर किया श्रीजी का दिव्य पंचामृत अभिषेक व महा शांतिधारा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर जैन समाज के 10 दिवसीय पर्युषण महापर्व के अन्तर्गत 10 धर्म में से एक उत्तम आंकिचन धर्म पर सलूंबर नगर के ऋषभदेव दिगंबर जैन दशा हुमड मंदिर गाँधीचौक में श्रीजी का दिव्य पंचामृत अभिषेक व महा शांतिधारा की गई समाज के सेठ रमेश कुमार कुणीया ने बताया कि पर्युषण महापर्व पर प्रतिदिन श्रीजी का अभिषेक सोधर्म इंद्र इंद्राणी परिवार द्वारा किया जाता है और उपस्थित सभी श्रावक श्राविकाए आनंद और उमंग के साथ भक्ति रस में लीन हो श्रीजी के अभिषेक की अनुमोदना करते है जब श्री आदिनाथ प्रभु की श्याम वर्ण प्रतिमा पर विभिन्न प्रकार के रस और द्रव्य द्वारा अभिषेक होता है तब जिन अभिषेक के साथ पल पल अलग अलग रंग बदलती श्याम वर्ण प्रतिमा को देख हर कोई मंत्र मुग्ध हो जा रहा था प्रभु की मूरत ऐसी की उपस्थित सभी समाजजन एक झलक पाने को आतुर दिख रहै थे उत्तम आंकिचन धर्म पर मूलनायक आदिनाथ भगवान का अभिषेक व शांतिधारा सोधर्म इंद्र पंकज जय प्रकाश शाह परिवार द्वारा और पांडुकशीला पर विराजित भगवान का अभिषेक व शांतिधारा विवेक कोड़िया परिवार द्वारा प्रवीण कोड़िया के विशेष मंत्रोच्चार द्वारा करवाई गई समाज में पर्युषण पर्व की महत्ती प्रभावना को देखते हुए कई श्रावक व्रत उपवास आदि कर रहे है जिसमें भामिनी पत्नी शुभम पारडिया फाल्गुनी पत्नी आयुष कोठारी 10-10 उपवास व समाज के युवा विवेक कुणीया, मंगलेश दोषी व हार्दिक कोठारी अनंतव्रत के व्रत का पालन कर रहे है जिन अभिषेक के पश्चात सामूहिक पूजन का आयोजन व रात्रि में श्रीजी की महाआरती शाह परिवार द्वारा की गई और रात्रि में सांस्कृतिक प्रोग्राम और श्रीजी की आरती पंकज जय प्रकाश शाह परिवार द्वारा की गई इस अवसर पर समाज के मनोहरलाल ललित जय कुमार धीरजमल भूता अशोक टाली गजेंद्र शाह यशवंत पारडीया नगर सभापति प्रधुम्न कोड़िया निरंजन दोषी महावीर जय गाँधी महेश गाँधी दिलेश कोठारी निलेश सोमावत प्रतीक रुपेश तलेटीया महेंद्र सुधांशु अतुल अमित पारडीया आलोक ध्रुविन डॉ. संकेत भूता भावेश दोषी वर्षा रेखा कुणीया जयश्री मितवी ज्योति चेतना शाह वंदना भानु दोषी भावना राज कुमारी कोठारी कल्पना विनीता पुष्पलता कोड़ीया सुनीता नीलम सरिता पदमा रंजना गाँधी आदि श्रावक श्राविकाये उपस्थित रहे


Share