सरवाड़:काव्य संध्या में बही हास्य, वीर व श्रृंगार रस की धारा
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में चल रहे गणेश उत्सव के उपलक्ष पर चतुर्दशी को लेकर नगर पालिका द्वारा सोमवार रात्रि को गांधी चौक परिसर में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया वहीं कवियों का स्वागत कर व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया कवि सम्मेलन की शुरुआत कवित्री शिवानी शर्मा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की उसके बाद कृष्ण की प्रेम की श्रृंगार रस के कई गीत प्रस्तुत किया वहीं बुद्धि प्रकाश दाधीच हास्य कवि ने मंच संचालन किया इस दौरान कमलेश शर्मा हास्य व्यंग्य की चुटकियों से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया इस प्रकार हिमांशु बवंडर ने एक से बढ़कर एक श्रृंगार रस के कई गीत सुनाकर युवा वर्ग को आहे भरने के लिए मजबूर कर दिया योगेंद्र शर्मा कवि ने ओज की कविताएं सुनाकर श्रोताओं की भरपूर दाद बटोरी इस मौके पर कवि राजेन्द्र गोपाल ने सुंदर गीत प्रस्तुत किये कवि सरदेव मारवाड़ी हास्य कवि मारुति नंदन सहित अन्य कवियों ने भी काव्य पाठ किया मंच संचालन करते हुए व्यंग्यकार कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने हास्य के मुक्तक राजधानी गीत छन्द साहित अन्य रचनाएं सुनाकर वाहवाही लूटी वही देर रात तक चले कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं शहर के गांधी चौक में हजारों की संख्या में श्रोताओं की काफी भीड़ रही इस दौरान हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष भागचन्द चांपा सचिन अजय पारीक भाजपा नेता हरि मोहन शर्मा भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची हनुमान शर्मा चैन सिंह पगारिया महेश भटनागर घारू प्रवीण भटनागर पार्षद करण बंजारा गणेश माली राजेन्द्र हेड़ा विजय कुमार लड्ढा भगवान भट्ट दुर्गालाल माली सुरेन्द्र कक्कड़ प्रदीप डोडिया रामस्वरूप वैष्णव सूरज पेंटर मोखम खटीक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे