preloader-logo
Close
March 14, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी में ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस कई जगह स्वागत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी नबी की आमद मरहबा, नारा ए तकबीर अल्लाह हो अबकर … जैसे नारों के साथ ईद मिलादुन्नबी के जलसे में देशभक्ति का भी रंग दिखा सोमवार को मुस्लिम समाज द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया

जश्ने ईदमिलादुन्नबी के मौके पर सुन्नत मुस्लिम जमात के नेतृत्व में शहर में जलसा निकाला। जुलूस के आगे युवा तिरंगा लहराते हुए चल शहर में सुबह बैंड-बाजों के साथ निकला जलसा पन्नालाल चौराहे, सरकारी कुंआ चौराहा होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से उत्साह से निकाला गया। वहीं शहर की सभी मस्जिदों के आलिम इमाम सज्जित वाहन में सवार थे।

 

 

*15 से अधिक जगह हुई पुष्प वर्षा जलसा का मार्गों में*

15 से अधिक जगह पुष्पहारों व इत्र फरोशी से स्वागत हुआ। कहीं मिठाई तो कहीं चाकलेट वितरित कर फूल बरसा कर स्वागत किया गया साउंड सिस्टम पर रास्ते भर नात कलाम व कव्वाली पर युवा और बच्चे झूमते चल रहे थे। वहीं मुस्लिम समाज ने तिलावते कुरआन से कार्यक्रम का आगाज किया कमेटी द्वारा इमाम-आलिमों का इस्तकबाल किया फातेहा व सलाम पेश कर देश-में अमन-खुशी की दुआएं मांगी

*सुरक्षा इंतजाम पर रहा खाकी का पहरा*

ईद मिलादुन्नबी पर पुलिस-प्रशासन खासा मुस्तैद रहा जुलूस के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस व यातायात विभाग की टीम पाइंट बनाकर मुस्तैद रही


Share