preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

अवैध गरबा इवेंटो के होने वाले इवेंट के विरोध में मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर की हुई बैठक

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर की मासिक बैठक दक्षिण सुंदर वास में मुख्य संरक्षक निर्मल कुमार पंडित अतुल शर्मा संस्थापक नरेश कुमार शर्मा तथा संभाग अध्यक्ष जगदीश मेनारिया के अध्यक्षता में संपन्न हुई इस अवसर पर संभाग महामंत्री नंदलाल जोशी ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर कन्या पूजन एवं भामाशाह सम्मान से भव्य समारोह किया जाएगा संभाग अध्यक्ष जगदीश मेनारिया ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि यह आयोजन संतों के आशीर्वाद से संपन्न होगा संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने आगामी आयोजन को लेकर बताया कि नवरात्रि के महापर्व पर होने वाले आयोजन को लेकर गरबा आयोजको से निवेदन करते हुए 9 दिन के गरबे करवाने का निवेदन करेगा जिला अध्यक्ष देवेंद्र बोयल के निर्देश अनुसार युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भुवनेश्वर श्रीमाली ने युवा प्रकोष्ठ शहर में भुवनेश्वर सनाट्य को महामंत्री सूर्यवीर सिंह पवार को उपाध्यक्ष धर्मेश मेघवाल को कार्यालय मंत्री नियुक्त किया साथ ही संगठन के पदाधिकारी आशीष मेहता ओमप्रकाश औडिच्य जिला संयोजक प्रदीप शर्मा ने विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी दिनेश जी शर्मा के जन्म दिवस पर भव्य स्वागत करते हुए पगड़ी ऊपरना पहना कर रामलला की तस्वीर भेंट की इस अवसर पर आकाश बागड़ी बद्रीलाल खारोल व मेवाड़ जनशक्ति दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे अंत में जिला प्रभारी आशुतोष दाधीच द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया


Share