preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

आरोग्य और सम्पन्नता का वरदान देकर फिर आते हैं अगले बरस गणपति

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर पिछले 21 वर्षों से घर पर ही गणपति की स्थापना कर 10 दिन भगवान गणपति की आराधना करने से परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश सलाहकार यशवंत पांडे ने बताया कि 10 दिन की पूजा अर्चना के बाद ऐसा लगता है कि गणपति सारे दुख दर्द को लेकर विदा होते हैं और फिर अगले बरस हमें आशीर्वाद देने आ जाते हैं हमें फिर से गणपति का इन्तजार रहता है विघ्नहर्ता और बुद्धि के दाता गजानन गणपति को सदैव नमन है


Share