preloader-logo
Close
July 5, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी जिला बनाओ संघर्ष समिति देगी उपखंड अधिकारी को जिला बनाने के लिए ज्ञापन*

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी पल पल बदलते समीकरण व जिले के मामले में रामगंजमंडी की उपेक्षा को देखते हुए जिला बनाओ संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि दिनांक 23/9 /2024 सोमवार को सवेरे 10:00 बजे सर्व समाज जिला बनाओ संघर्ष समिति के बेनर तले सरकारी कुआं रामगंजमंडी पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचकर रामगंजमंडी को जिला बनाने के लिए जिले के लिए बनी सब कमेटी अध्यक्ष मदन दिलावर के नाम ज्ञापन प्रेषित करेगी ज्ञात हो कि पूर्व में भी विगत 50 दिनों तक जिला बनाओं संघर्ष समिति ने जिले के लिए धरना प्रदर्शन किया था व कई अभियान चला कर सरकार को रामगंजमंडी को जिला बनाने के लिए अवगत करवाया था रामगंजमंडी क्षेत्र के सर्व समाज से धार्मिक संगठन शैक्षिक व अन्य सभी संगठनों से निवेदन है किया है कि ज्ञापन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले व रामगंजमंडी को जिला बनाने के आंदोलन को सफल बनाएं

निवेदक – जिला बनाओ संघर्ष समिति आप और हम


Share