सरवाड़ से जयपुर के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा हुई शुरू
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ से जयपुर के लिए सीधी रोडवेज बस शुरू होने से ग्रामीणों का सफर आसान होगा वही विभाग की और से सरवाड़ से फतेहगढ़ बोराड़ा अराई मालपुरा होते हुए जयपुर पहुंचेगी पहले ग्रामीणों को केकड़ी से जाना पड़ता था परन्तु अब सरवाड़ से जयपुर के लिए बस सेवा शुरू हुई वहीं सरवाड़ से जयपुर के लिए बस सुविधा मिलने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामान नहीं करना पड़ेगा वहीं क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रयास से सरवाड़ से जयपुर के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू हुई जिस पर लोगों ने खुशी जताते हुए विधायक गौतम का आभार जताया यह बस प्रातः 5:30 बजे से सरवाड़ से जयपुर के लिए बस रवाना होगी वही रविवार को बस सरवाड़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोडवेज चालक व परिचालक का स्वागत किया इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष नौरतमल माली कमलेश रेगर भागचंन्द चांपा हनुमान शर्मा गुमान पांचाल गोपाल लोहार घीसालाल गुर्जर सूरज पेंटर शंकर रेगर सागर सोनी प्रहलाद माली दीपक साहू गोपाल प्रजापत साहित अन्य लोगों ने स्वागत किया यह बस सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी