preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ से जयपुर के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा हुई शुरू

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ से जयपुर के लिए सीधी रोडवेज बस शुरू होने से ग्रामीणों का सफर आसान होगा वही विभाग की और से सरवाड़ से फतेहगढ़ बोराड़ा अराई मालपुरा होते हुए जयपुर पहुंचेगी पहले ग्रामीणों को केकड़ी से जाना पड़ता था परन्तु अब सरवाड़ से जयपुर के लिए बस सेवा शुरू हुई वहीं सरवाड़ से जयपुर के लिए बस सुविधा मिलने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामान नहीं करना पड़ेगा वहीं क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रयास से सरवाड़ से जयपुर के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू हुई जिस पर लोगों ने खुशी जताते हुए विधायक गौतम का आभार जताया यह बस प्रातः 5:30 बजे से सरवाड़ से जयपुर के लिए बस रवाना होगी वही रविवार को बस सरवाड़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोडवेज चालक व परिचालक का स्वागत किया इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष नौरतमल माली कमलेश रेगर भागचंन्द चांपा हनुमान शर्मा गुमान पांचाल गोपाल लोहार घीसालाल गुर्जर सूरज पेंटर शंकर रेगर सागर सोनी प्रहलाद माली दीपक साहू गोपाल प्रजापत साहित अन्य लोगों ने स्वागत किया यह बस सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी


Share