प्रथमाचार्य शांतिसागार महाराज के जीवन चरित्र पर बन रही फ़िल्म की हुई शूटिंग
राजस्थान धड़कन न्यूज गजेन्द्र लखारा सलूम्बर जैन धर्म को अमर करने वाले व मुनिचर्या को पूरे विश्व में पहचान दिलाने वाले परम् पूज्य प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य 108 श्री शांतिसागर महाराज के शताब्दी आचार्य पद प्रतिष्ठापना महोत्सव पर फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है समाज के जय प्रकाश शाह ने बताया कि जैन धर्म व मुनिचर्या को हमेशा-हमेशा के लिए अमर करने वाले प्रथमाचार्य शांतिसागार महाराज के जीवन पर आधारित एक पूर्ण फ़िल्म का निर्माण परम् पूज्य वात्सल्य वारिधि आचार्य गुरुवर वर्धमान सागर महाराज के आशीर्वाद से समाज के युवा बुजुर्ग व महिलाओं द्वारा किया जा रहा है सभी का पिछले छह माह की कड़ी मेहनत का फल है कि आज ये फ़िल्म का निर्माण पूर्णता की और है फ़िल्म के सभी कलाकार ने अपने पूरे मन से चाहे मुनि का रोल हो या आर्यिका माताजी क्षुल्लक या श्रावक का रोल हो सभी कलाकारों ने सामान्य ग्रहस्त होते हुए भी बहुत ज़बर्दस्त भूमिका निभाई फ़िल्म निर्माता आशा नरेश मालवी ने भी रात दिन एक कर दूर दराज गाँव में जाकर फ़िल्म के निर्माण को पूरा कर रहे है फ़िल्म में वास्तविकता के ऐसे ऐसे वृतांत है जिससे आजके श्रावक व भक्तगण अनजान है कि आख़िर कैसे प्रथमाचार्य शांतिसागार महाराज ने अपने ऊपर घोर उपसर्ग सहते हुए भी मुनिधर्म व जैन धर्म को जीवंत रखा जब ये फ़िल्म पूर्ण होकर रिलीज़ होगी तब हर कोई इस फ़िल्म को दैख कर प्रथमाचार्य शांतिसागार महाराज के जीवन से प्रभावित होगा फ़िल्म में मुनि का रोल कलाकार चार्ली रायकिया विनोद तोरावत महावीर व लक्ष्मीलाल भीमावत ने और माताजी का रोल कांता बाई व सुमित्रा बाई भीमावत ने ताम्रपत्र बनाने वाले गेंदमल का रोल जय प्रकाश शाह दीवान का रोल मणिलाल मालवी बाक़ी अन्य रोल में सूरज़मल बदामिलाल भगवती सिंघवी कैलाशचंद्र गुणावत पीयूष भीमावत मोहनलाल रगजियोत कन्हैयालाल मगनलाल भीमावत भावेश दोषी तुषार पारडिया कमला गाँधी रेणुका मिंडा अंजना सिंघवी रेखा कविशा गढ़िया ज्योति चेतना शाह राजकुमारी कोठारी कमला सुशीला तारा विमला आदि कलाकार ने अपनी भूमिका निभाई