सलूम्बर ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला ग्राम पंचायत में सतत विकास लक्ष्य का स्थानीकरण का अयोजन किया गया
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पाटीदार के निर्देशानुसार प्रदान संस्थान के तकनीकी सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला ग्राम पंचायत में 9 सतत विकास लक्ष्य का स्थानीकरण का अयोजन पंचायत समिति सभा भवन सलूम्बर में किया गया कार्यशाला की अध्यक्षता ए.डीओ गेबीलाल बुनकर ने किया कार्यशाला में कृषि उधान पशुपालन वॉटरशेड पी.एच.ई.डी वॉटरशेड गाँव विकास अधिकारी सरपंच राजीविका अधिकारी एल.डी.सी आदि के प्रतिनिधयो ने भाग लिया प्रदान संस्थान से तरुण और रविंदर ने कार्यक्रम की विस्तार से रूपरेखा से अवगत कराते हुए सतत विकास लक्ष्य जीपीडीपी प्लैनिंग करने के लिए पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई प्रदान संस्था के रूपम व विकास ने भाग लिया गया कार्यशाला में निम्न बिंदों पर चर्चा व निर्णय लिया गया सभी नौ सतत विकास लक्ष्यों के बारे में समझ बनाई गई और ब्लॉक ग्राम पंचायतों द्वारा संकल्पित सतत विकास लक्ष्यों 1,4,9 को ध्यान में रखते हुए जी. पी. एफ. टी के चयन पर चर्चा की गई तथा जी.पी.डी.पी. बनाने को लेकर चर्चा हुआ,प्रदान संस्था व बासुदेव कनोरिया सेवा संस्थान के कार्यों के बारे में समझ बनाया गया ए.डीओ गेबीलाल बुनकर ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों व गांवों के विकास को प्राप्त करने के लिए हमे मिलकर काम करना होगा और 5-7 ग्राम पंचायतों की जीपीएफटी टीम का प्रदान संस्था द्वारा किया जाएगा