गायत्री संस्थान का 38 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न, बोर्ड बैठक सहित जनजाति अंचल में विभिन्न उत्सवों का हुआ आयोजन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर गायत्री सेवा संस्थान उदयपुर के 38 वें स्थापना दिवस पर संस्थान अध्यक्ष डा एन के पंड्या की अध्यक्षता में विवेकानंद सभागार सेक्टर 6 उदयपुर में साधारण सभा का आयोजन किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी सुमतिलाल बोहरा ने कहा कि ग्रामीण जनजाति अंचल में समन्वित विकास के लक्ष्य के साथ कार्यरत गायत्री सेवा संस्थान के प्रयास एवम् नवाचार सराहनीय है निश्चित ही संस्थान द्वारा किए कार्यों से दक्षिण राजस्थान में विभिन्न मॉडल स्थापित हुए है संस्थान स्थापना दिवस पर पूरी कार्यकारिणी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक एवं पूर्व कुलपति गोविंद गुरु जन जातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा डॉ. टी सी डामोर ने संस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाओं के साथ समाज सेवा कार्यों में स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला बैठक में शिक्षाविद एवम् एस आई ई आर टी के पूर्व निदेशक डॉ. शरदचन्द्र पुरोहित कृषि विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक बी.एम. दीक्षित एस बी आई बैंक के पूर्व प्रबंधक ओम प्रकाश मुत्था शिक्षाविद् डॉ. राजकुमारी भार्गव शिक्षा विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक शिवजी गौड़ बाल विशेषज्ञ डा शैलेंद्र पंड्या रामेश्वर पानेरी रेणु भटनागर जी एल जैन विनोद पाण्डे तथा डा मुक्ता भट्ट ने भी अपने विचार प्रकट किए बैठक में संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन पाण्डे ने पी.पी.टी के माध्यम से गत वर्ष के कार्यों की जानकारी दी बैठक का संचालन संस्थान सचिव सुभाष जोशी तथा धन्यवाद कल्पना पंड्या ने दिया