preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़: जगपुरा में अखंड रामायण पाठ का हुआ समापन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती ग्राम जगपुरा में अखंड नौ दिवसीय रामायण पाठ का विजयदशमी पर समापन किया गया इस अवसर पर यह रामायण पाठ पंडित राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के सानिध्य में हुआ वहीं पंडितों द्वारा पूजा अर्चना व हवन करवाकर रामायण पाठ का समापन किया गया वहीं यह रामायण पाठ हर साल की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया इस दौरान पंडित राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी व महेश तिवाड़ी शंकर शर्मा आशुतोष त्रिपाठी साहित अन्य पंडितों ने रामायण पाठ का उच्चारण किया यह रामायण ग्रामवासीयों द्वारा आयोजित किया गया वहीं इस मौके पर विकलांग सोजीराम धाकड़ राकेश धाकड़ भंवरलाल धाकड़ शिवराज धाकड़ साहित अन्य सदस्य मौजूद रहे


Share