preloader-logo
Close
April 18, 2025
Uncategorized

जय माता दी क्रिकेट क्लब द्वारा जुल्मी प्रीमियर लीग का हुआ आगाज

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी  जुल्मी कस्बे मे गुरुवार को जय माता दी क्रिकेट क्लब द्वारा प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का शुभारम्भ हुआ इस दौरान मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय गुर्जर महासभा झालावाड़ के सौदान गुर्जर प्रधान प्रतिनिधि फौजी ओम प्रकाश मेघवाल प्रकाश गुर्जर (ABVP) सरपंच प्रतिनिधि धनश्याम परमार जय माता दी ग्रुप के रामराज गुर्जर एवं गोपाल प्रजापति अध्यापक नंदकिशोर शर्मा ओमप्रकाश प्रजापति मांगीलाल गुर्जर जुल्मी चौकी से चंद्रशेखर शर्मा(अप्पा) विद्यालय विधायक प्रतिनिधि राहुल शर्मा एवं समस्त गणमान्य नागरिक मौजूद रहे मैच से पहले गणेश वंदना कर पूजा कि गईं तथा मुख्य अतिथियों को माला व सरोपा पहनाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात फीता काट कर मैच का शुभारंभ हुआ समिति के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र मे खेल प्रेम कि भावना को देखते हुए ये प्रतियोगिता रखी गईं है जिसमे रामगंजमंडी एवं आसपास के क्षेत्रों से विभिन्न टीमें भाग ले रही है प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 25000/ रूपये व द्वितीय पुरुस्कार 12501/ रूपये रखा गया है वहीं अतिथियों ने खिलाड़ीयों से खेल को खेल कि भावना से खेलने का अनुरोध किया जीत हार खेल का हिस्सा है


Share