preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

पुलिस थाना केकडी शहर की प्रभावी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ गाँजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली बघेरा राजस्थान जयपुर व महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रॅन्ज अजमेर द्वारा मादक पदार्थों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अजमेर, वन्दिता राणा द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला अजमेर को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था, जिस पर श्री सोराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना केकड़ी शहर के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुये अभियुक्त रामावतार के कब्जें से अवैध मादक पदार्थ 638 ग्राम गाँजा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है घटना का विवरण थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर मय जाप्ता द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलायें जा रहे विशेष अभियान के तहत 3 जनवरी 2025 को ईलाका थाना में गश्त करती हुई समय 02.15 पीएम पर गॉव बघेरा पहुँची, जहाँ पर मुखबीर खास नें पानी की टंकी बर्धेरा के पास में एक व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा बैचनें की फिराक में खडा होने की सूचना मिली, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के विधि प्रावधानुसार कार्यवाही करते हुये पानी के टंकी बघेरा पहुँचें तो मुखबीर की ईतलानुसार एक व्यक्ति खडा मिला, जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी में देखकर हाथ में पकडी थैली को छुपानें की कोशिश करनें लगा एवम् पूछनें पर घबराता हुआ अवैध मादक पदार्थ गाँजा होना बताया, उक्त व्यक्ति को नाम पता पूछनें पर रामावतार पुत्र रामबक्स तेली जाति तेली उम्र 43 वर्ष निवासी बघेरा पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर होना बताया, जिस पर रामावतार तेली को डिटेंन कर एनडीपीएस एक्ट के विधि प्रावधानुसार अभियुक्त रामावतार तेली की तलाशी ली गई तो अभियुक्त रामावतार के कब्जें से 638 ग्राम गाँजा बरामद कर अभियुक्त रामावतार तेली को गिरफ्तार किया गया है एवम् प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसन्धान श्री विजय कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सराना द्वारा किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता रामावतार पुत्र रामबक्स तेली जाति तेली उम्र 43 वर्ष निवासी आयुर्वेद अस्पताल के सामनें बघेरा पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर सराहनीय एवम् विशेष योगदान कुसुमलता पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना तेजमल कानि पंकज कुमार कानि रामराज कानि परमवीरसिंह कानि पुखराज कानि पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर का सहयोग रहा


Share