preloader-logo
Close
September 16, 2025
Uncategorized

शिक्षा मंत्री ने किया खैराबाद गांव का औचक निरीक्षण गंदगी देख नाराज हुए मंत्री कार्यवाही की चेतावनी

Share

*खैराबाद विश्व प्रसिद्ध मां फलोदी की नगरी में गंदगी देखकर नाराज हुए शिक्षा मंत्री बोले अगर ठीक से सफाई नहीं हुई तो ठेकेदार को करुंगा ब्लैकलिस्ट*

राजस्थान धड़कन न्यूज रवि जोशी रामगंजमंडी खैराबाद में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज खैराबाद पंचायत के खैराबाद गांव का निरीक्षण किया मंत्री दिलावर ने गली-गली घूम कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा लोगों से ठेकेदार द्वारा सफाई कराई जाने की जानकारी ली ग्रामीणों ने बताया कि सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है झाड़ू लगाने वाले कभी कभी आते है दिलावर ने खुद मौके पर देखा की नालियां जाम पड़ी है पॉलिथीन बोतलों और कचरे से जाम नालियों से कचरा भी साफ नहीं किया गया है जिसके चलते नालियां अवरुद्ध है और पानी रुका हुआ है दिलावर ने बीडीओ समय सिंह को कहा कि मुख्यालय के गांव की यह हालत है तो शेष गांव में क्या हो रहा होगा मंत्री दिलावर ने सरपंच और सफाई ठेकेदार को मौके पर बुलाकर डांट लगाते हुए कहा कि सफाई क्यों नहीं कर रहे हो ? क्या समस्या है ? ठेकेदार ने कहा कि सफाई नियमित हो रही है दिलावर ने ठेकेदार को डांटे हुए कहा कि झूठ क्यों बोलते हो नियमित सफाई हो रही तो ये गंदगी क्यों हो रही है इस पर ठेकेदार ने कहा कि लोगों ने नालिया पर पटन कर रखा है इसके कारण सफाई नहीं हो पाती है मंत्री ने कहा कि पटन हटाओ कुछ भी करो लेकिन सफाई मुझे पूरी चाहिए कहीं भी गंदगी दिखेगी तो बर्दाश्त नहीं करूंगा मंत्री दिलावर ने कहा की सरपंच और ठेकेदार सुन ले यदि अगली बार मुझे गंदगी मिली तो ठेका फॉर्म को ब्लैक लिस्ट और सरपंच को बर्खास्त कर दूंगा


Share