preloader-logo
Close
July 8, 2025
दैनिक समाचार

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में की बावड़ी की सफाई

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास शाहपुरा- शाहपुरा में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान कार्यक्रम में विधायक डॉ.लालाराम बैरवा के मुख्य आतिथ्य एवं नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी की अध्यक्षता में चमना बावड़ी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत आज नगर की चमना बावड़ी में साफ सफाई की गई।
शाहपुरा विधायक महोदय डॉ लालाराम बैरवा, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के जिला संयोजक आजाद शर्मा, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल धाकड़, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, सहसंयोजक महेंद्र रायका, नगर संयोजक स्वराज सिंह ,नगर मंडल कार्यकारिणी महिला मोर्चा एवं कार्यकर्ताओं ने अंदर से कचरे को इकट्ठा कर बाहर निकाला गया तथा आसपास में साफ सफाई की गई व श्रमदान किया। और माननीय विधायक महोदय ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान कार्यक्रम के बारे में केंद्र एवं राज्य सरकार कि मनसा को जाहिर करते हुए कहा कि शहर के जीवनदायनी समस्त जल स्रोतों को जन अभियान के रूप में लेते हुए साफ सफाई एवं संरक्षण करना अति आवश्यक है ताकि भविष्य में शहर में जल संकट ना हो तथा सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प लेना चाहिए तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश व्यास, गोपाल घुसर, रामप्रसाद पारीक, महामंत्री राजा राम पोरवाल,महामंत्री जितेंद्र पाराशर, सीताराम बैरवा, प्रमोद छिपा, निर्मला मुंदडा शारदा सोनी लीला शर्मा वैशाली पोरवाल कैलाश धाकड़ बालाराम खारोल, महावीर सैनी, पवन सुखवाल, दिलीप गुर्जर, पार्षद मोहन गुर्जर, लालाराम नायक, राजेश खटीक, चंद्र प्रकाश चौधरी, खुशीराम आचार्य, सुरेश मूंदड़ा, शांतिलाल बैरवा, पार्षद देवीलाल विट्ठल शर्मा पवन बेरवा अनिल बेरवा प्रतीक गुर्जर नवल सोनी देवीलाल गुर्जर नाथूलाल कोली सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share