कोटा बियर्ड शो में निर्णायक होंगे मि. बियर्ड मेन डॉ. इशाक खान
*कोटा बियर्ड शो में निर्णायक होंगे मि. बियर्ड मेन डॉ. इशाक खान*
राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास शाहपुरा-
अगस्त में कोटा में पहली बार होने जा रहे बियर्ड कॉम्पिटिशन में शाहपुरा के मि. बियर्ड मेन के नाम से मशहूर पार्षद डॉ. इशाक खान मुख्य निर्णायक की भूमिका में होंगे। इशाक खान ने बताया कि अतरंगी प्रोडक्शन के बैनर तले होने वाले इस बियर्ड शो में पूरे हिंदुस्तान से दाढ़ी मूंछ रखने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे। शाहपुरा के ही कलाकार adv दीपक पारीक भी इस बियर्ड कॉम्पिटिशन में भाग लेंगे।
इसमें दाढ़ी की कुल 10 केटेगरी रखी गई है जिसमें परफेक्ट बियर्ड मॉडल, फुल बियर्ड, लॉन्ग बियर्ड, फंकी बियर्ड, पार्सल बियर्ड, हेंडलबार मूंछ ,लॉन्ग मूंछ, साल्ट एंड पेपर बियर्ड, और बियर्ड विथ बॉडी रहेगी। इस कॉम्पिटिशन में विजेता रहने वाले प्रतिभागी को अतरंगी प्रोडक्शन के अगले प्रोजेक्ट में काम करने का मौका भी मिलेगा। अतरंगी प्रोडक्शन के नए गाने ब्लैक थार को भी यहां लॉन्च किया जाएगा जिसमें शाहपुरा के धीरज पारीक ने काम किया है और इन सभी शाहपुरा के रणबांकुरो को शाहपुरा का नाम रोशन करने का सौभाग्य मिल रहा है