preloader-logo
Close
February 16, 2025
Uncategorized

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा का किया निरीक्षण

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ अशोक सोयल देवली उपखंड क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी एवं महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय दूनी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बीकानेर सीताराम जाट ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के बारे में जानकारी ली शिक्षा निदेशक ने सभी परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों का अवलोकन किया दूनी विद्यालय की विभिन्न नवाचार बोलते दीवारें आज का गुलाब आज का दीपक गुलाब गार्डन किचन गार्डन ट्रेन लुकिंग क्लासरूम स्मार्ट क्लासरूम ब्यूटी व आईटी व्यावसायिक शिक्षा एवं विज्ञान प्रयोगशाला खेल मैदान वृक्षारोपण आदि का अवलोकन किया प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि यहां पक्षियों के लिए परिंडे बांधने की शुरुआत की गई मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई रंगोली का भी अवलोकन कर मतदान अवश्य करने का संदेश दिया निदेशक ने विद्यालय में भामाशाह मुन्नालाल अग्रवाल एवं वाटर कूलर समेत जल मंदिर का निर्माण करने पर मूलचंद कोली का माल्यार्पण कर सम्मान किया इस मौके पर विद्यालय सदस्य संतोष शर्मा गिरधारी लाल शर्मा सोना मीना त्रिलोकचंद लादू लाल मीणा चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे


Share