preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

छोटी गणगौर प्रतियोगिता में सुआची तिवारी रही प्रथम

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज उदयपुर गणगौर उत्सव पर सक्षम सोसाइटी द्वारा छोटी गणगौर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 9 वर्ष तक की बालिकाओं ने हिस्सा लिया सक्षम सोसाइटी निदेशक सुप्रिया खंडेलवाल ने बताया की प्रतियोगिता में बालिकाओं द्वारा गणगौर पर्व पर विशेष वेशभूषा ,श्रृंगार कर भागीदारी निभाई जिसमे सुआची तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चो में परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देना है


Share