preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

लोकसभा आम चुनाव- 2024 ईवीएम कमिशनिंग का दिया प्रशिक्षण

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत 26 अप्रैल को उदयपुर जिले में होने वाले मतदान को लेकर ईवीएम कमिशनिंग स्टाफ की ट्रेनिंग शुक्रवार को सुखाड़िया रंगमंच सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में हुई प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी यूडीए ओएसडी जितेंद्र ओझा ने बताया कि प्रशिक्षण में जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त कमिशनिंग स्टाफ को ईवीएम की कार्य प्रणाली तथा कमिशनिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने ईवीएम कमिशनिंग का सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया साथ ही विशेषज्ञों की उपस्थिति में स्टाफ को ईवीएम में बैलेट सूची सेट करना, बेटरी बदलना, वीवीपैट में पेपर रोल लगाना, प्रत्येक मशीन की फंक्शनिंग चेक करना आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया


Share