preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

ओंकारेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ हितेश सुथार सलूंबर जिले के झल्लारा के सलैया गांव में आज ओंकारेश्वर महादेव के प्राण प्रतिष्ठा व रामनवमी के उपलक्ष में आज बेंड बाजो के साथ लगभग 501 कलश यात्राओं के साथ महिलाओं ने भाग लिया और बावड़ी में जाकर पूरे कलशो को पानी से भरा गया वापस पूरे नगर भ्रमण किया गया वहीं गांव के बच्चे बूढ़े कलश यात्रा में नजर आए वही ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में हवन के द्वारा विधि विधान से पूरे गांव में हर हर महादेव जय श्री राम के नारे लगाए गांव में समस्त ग्रामवासी सलैया के छोटे बच्चों एवं महिला बुर्जग मौजूद रहे


Share