शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान 14 अप्रैल को
राजस्थान धड़कन न्यूज दिनेश वैष्णव केकड़ी राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी एवं सावर के संयुक्त तत्वावधान में 14 अप्रेल रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ति के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। केकड़ी एवं सावर उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ और लादूलाल मीणा ने बताया कि इस समारोह में विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त के पूर्व प्रान्त सचिव किशनगोपाल कुमावत मुख्य वक्ता एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष रमेश चन्द पुष्करणा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे, वही भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्नल दुर्गालाल रेगर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उपशाखा मंत्री संजय वैष्णव एवं प्रहलाद कुमावत ने बताया कि इस सम्मान समारोह में 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक सेवानिवृत्त होने वाले करीब 40 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।