preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

200 करोड़ की संपत्ति दान कर अपनाया वैराग्य

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ (कमल साहू) गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के रहने वाले बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति दान कर वैराग्य लेने का फैसला किया है उन्होंने ऐशो-आराम की जिंदगी त्यागकर जैन धर्म की दीक्षा लेने और वैरागी का जीवन जीने का फैसला किया है गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के रहने वाले बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति दान कर वैराग्य लेने का फैसला किया है भावेश बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनका कारोबार साबरकांठा से अहमदाबाद तक फैला हुआ है अब उन्होंने ऐशो-आराम की जिंदगी त्यागकर जैन धर्म की दीक्षा लेने और वैरागी का जीवन जीने का फैसला किया है भावेश भाई और उनकी पत्नी सहित 35 लोग 22 अप्रैल को हिम्मतनगर रिवर फ्रंट पर संयमित जीवन जीन का संकल्प लेंगे लोगों ने बताया कि भंडारी के परिवार का हमेशा से जैन समाज की ओर झुकाव रहा है अक्सर इनके परिवार की मुलाकात दीक्षार्थियों और गुरुजनों से होती रहती थी वैराग्य लेने के बाद भावेश भाई और उनकी पत्नी को जीवन भर भिक्


Share