preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

कॉम्प्लेक्स में हुए अग्निकांड मे 25 दुकानें जिसमे10 मेडिकल स्टोर मे करीब 5 करोड़ का नुकसान

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ (कमल साहू) अजमेर क्लॉक टावर स्थित लक्ष्मी मार्केट में कॉम्प्लेक्स में हुए अग्निकांड से कई व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है तीसरे दिन रविवार को भी कॉम्प्लेक्स में जाने अनुमति नहीं थी इस वजह पीड़ित दुकानदार नुकसान का ब्यौरा नहीं दे सके कॉम्प्लेक्स में कुल 25 दुकानें हैं इनमें 10 मेडिकल स्टोर हैं जबकि बैकसाइड में अंडरगारमेंट्स की होलसेल शॉप है

बेसमेंट में होजरी पहली व दूसरी मंजिल पर रेडिमेड का व्यवसाय है कॉम्प्लेक्स में ऑप्टिकल सहित अन्य दुकानें भी हैं एसी फ्रिज सोडा मशीन आदि में इस्तेमाल की जाने वाली गैस के गोदाम भी हैं पीड़ित व्यापारियों को करीब 20 करोड़ के नुकसान का अनुमान है इधर मेडिकल स्टोर संचालक जीतेश पटेल का कहना है कि अकेले उसे करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ है स्टोर में रखी सभी दवाएं खराब हो गईं 30 से 35 डिग्री तापमान मेंटेन कर दवाएं रखी जाती हैं पहले कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा जांच फिर प्रवेश की अनुमति नगर निगम ने कांप्लेक्स में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर कॉम्प्लेक्स की मजबूती की जांच करेंगे यदि सुरक्षित हुआ तो ही दुकानदारों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ऑफिसर गौरव तंवर ने बताया कि शनिवार रात फायरकर्मी प्रिंस पानी की बौछार करते समय छज्जे से गिर गया उसके हाथ में फ्रेक्चर है व्यापारी जला माल बाहर निकालेगे इसके लिए कॉम्प्लेक्स के बाहर एक दमकल को स्टैंडबाय में तैनात किया गया है आग बुझने के बाद 10 मेडिकल स्टोर्स को ही करीब 5 करोड़ का नुकसान कॉम्प्लेक्स में जितेश पटेल अनिल सुरेश नानकानी नीरज नागरानी रमाकांत अग्रवाल शोभराज ओर मनीष टिक्यानी आदि के 10 मेडिकल स्टोर्स हैं जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मदनगोपाल बाहेती ने बताया कि अजमेर से केकड़ी किशनगढ़ नसीराबाद बिजयनगर मसूदा पुष्कर सरवाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में दवाएं सप्लाई होती हैं


Share