preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

राष्ट्रीय अग्निशमन सप्ताह , अरबन स्क्वायर मॉल में मॉक ड्रिल

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर राष्ट्रीय अग्निशमन सप्ताह 2024 के दूसरे दिन शहर के अरबन स्क्वायर मॉल में अग्निरोक्थाम एवं अग्निबचाव के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि सहायक अग्निशमन अधिकारी नवदीप सिंह बग्गा, दिनेश मेघवाल, कैलाश, विजेंद्र, संजय माली, पूरीलाल, राकेश व होमगार्ड जवान टीम द्वारा की गई इस मॉकड्रिल में मॉल के सिक्योरिटी ऑफिसर, समस्त दुकानदार, हाउस कीपिंग स्टॉफ, टेक्निकल टीम इंजीनियर्स एवं मॉल में आए स्थानीय शहरवासियों को आधुनिक अग्निशमन उपकरणों द्वारा लाइव फ़ायरफ़ाइटिंग व रेस्क्यू के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई


Share