preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

अशोक गहलोत की आमसभा के सभास्थल का लिया जायजा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ राणु गोयल जैसलमेर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित आमसभा 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे आयोजित होगी जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उममेदाराम बेनिवाल के समर्थन में जैसलमेर ज़िला मुख्यालय पर बाड़मेर रोड पर स्थित माहेश्वरी धर्मशाला के सामने आयोजित होने वाली आमसभा के लिये पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद,ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर व पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव द्वारा सभास्थल का जायजा लिया तथा मौके पर व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस अवसर पर पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर शंकर सिंह करड़ा पवन सूदा सेवादल अध्यक्ष खट्टन खान मनीष व्यास प्रवक्ता रूघदान झीबा सवाईराम पातलिया आनंद सिंह देवड़ा आदि उपस्थित रहे


Share