preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

कांग्रेसी नेता ऐडवोकेट गोपाल आसरवा ने ली भाजपा की सदस्यता

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ (कमल साहू) अजमेर के वरिष्ठ दिग्गज कांग्रेसी नेता ज्वाला प्रसाद शर्मा बीके कॉल, केसरी चंद चौधरी एवं किशन मोटवानी जैसे नेताओं के साथ समाज सेवा देने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय अमरचंद जी आसरवा के पुत्र एडवोकेट गोपाल आसरवा को सोमवार को अधिवक्ता सम्मेलन में विधि एवं कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने माला और दुपट्टा पहनाकर कर भाजपा की सदस्यता दिलाई इस मौके शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत डिप्टी मेयर नीरज जैन पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया पूर्व मंत्री किशन सोनगरा पूर्व डिप्टी मेयर संपत साखाला विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट सौरभ सारस्वत रूबी फौजदार वीरेंद्र गोदारा शहर संयोजक एडवोकेट शैलेंद्र परमार एडवोकेट दीपक शर्मा ऐडवोकेट रंजन शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे


Share