preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज ने गैंगरेप के तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ (कमल साहू अजमेर) पुलिस थाना क्रि०गंज अजमेर पर गैंगरेप के दर्ज प्रकरण में आरोपीगणो की तलाश व गिरफ्‌तारी हेतु श्रीमती लता मनोज कुमार (आई.पी.एस.) महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर के निर्देशन पर मन् देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा दुर्ग सिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर व रूद्रप्रकाश शर्मा आरपीएस पुलिस उप-अधीक्षक वृत उत्तर नगर अजमेर के सुपरवीजन में अरविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना क्रिश्चियन गंज के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया परिवादिया द्वारा 22.03.2024 को पुलिस थाना क्रि.गंज अजमेर पर प्रकरण दर्ज करवाया कि 18.03.2024 को रात्रि में मै मैरे जीजा के साथ घूमने गई थी महाराणा प्रताप स्मारक, पुष्कर घाटी पर चार लडके आये जिन्होने मैरे जीजा व उसके साथी के साथ मारपीट कर मुझे जबरदस्ती गाडी में डालकर मुझे सुनसान खण्डर मकान में ले गये वहाँ पर तीन अन्य लडको को बुलाकर सभी ने शराब पीकर मैरे साथ बारी-बारी से जबरन बलात्कार किया तथा उक्त घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी जिस पर पुलिस थाना क्रि.गंज अजमेर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया प्रकरण मे आरोपी की तलाश हेतु थाना स्तर पर गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का बारिकी से अवलोकन किया गया मुखबिर मामूर किये गये आसूचना तकनिकी सहायता प्राप्त की गई प्रकरण हाजा के आरोपीगणो की सीडीआर व आईपीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया तदुपरान्त विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये गैंगरेप के आरोपीगण मौहित चौधरी राहुल कच्छावा व देवराज गुर्जर उर्फ देवा को बापर्दा गिरफ्तार किया गया प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है प्रकरण हाजा में पूर्व में आरोपी महेश गुर्जर व रामराज गुर्जर को 24.03. 2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है तथा एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड के आदेश से बाल सम्प्रेषण गृह में दाखिल करवाया जा चुका है प्रकरण हाजा में अब तक 05 आरोपीयो को गिरफ्‌तार व एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्ध किया जा चुका है प्रकरण हाजा में एक अन्य आरोपी की तलाश हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है जिसको अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा पुलिस टीम में चेनाराम एएसआई कार्यालय वृत उत्तर नगर अजमेर अर्जुनराम हैड कानि.करतार सिंह कानि.(विशेष योगदान)दुर्गेश कानि.राजेन्द्र बेडा कानि.थाना क्रि.गंज अजमेर आदित्य तानाण कानि.कार्यालय वृत उत्तर नगर अजमेर राजेश कुमार चालक कानि.कार्यालय वृत उत्तर नगर अजमेर का सहयोग रहा


Share