preloader-logo
Close
July 4, 2025
दैनिक समाचार

सांगानेर की सड़कों का हाल है बेहाल राहगीर हो रहे हैं परेशान 

Share

  • राजस्थान धड़कन न्यूज़ संवाददाता मनीष सिंह सांगानेर क्षेत्र में वार्ड नंबर 92 ग्रेटर मालपुरा गेट गोपीनाथ कचोरी वाले के पास सड़के टूट रही है फेरो कवर व्यवस्थित रूप से लगे हुए नहीं है सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो रहे हैं जिसमें नाली का पानी जमा हो रहा है आने ज़ाने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण आवागमन में बहुत समस्या आ रही है आए दिन गाड़ियां फंस जाती हैं जिसके कारण जाम की समस्या हो जाती है ई रिक्शा और वाहनों के पलटने का डर सताए रहता है जिसके कारण आम जनता को बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है वार्ड 91 ग्रेटर सवाई माधोपुर पुलिया मारुति सुजुकी के शोरूम के पास नालों पर फेरो कवर टूटे हुए हैं कई जगह तो फेरो कवर लगे हुए नहीं है जिसके कारण दुर्घटना का संदेह बना रहता है

Share