दैनिक समाचार
सीवर लाइन जाम क्षेत्रवासी हो रहे परेशान कब देगा प्रशासन ध्यान
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना वार्ड 92 ग्रेटर सांगानेर शिव कॉलोनी स्थानीय निवासियों ने बताया कि आए दिन सीवर लाइन जाम होती रहती है कचरे की गाड़ी साथ-आठ दिनों से नहीं आ रही है सीवर का पानी घरों के अंदर तक जा रहा है पुरी कॉलोनी में सीवर की बदबू फैली हुई है लोग बीमार पड़ रहे हैं नगर निगम प्रशासन आता है अधूरा कार्य छोड़कर चला जाता है आए दिन नगर निगम को अवगत करा रहे हैं पार्षद और पार्षद पतिनिधि का भी कोई ध्यान नहीं है नगर निगम प्रशासन कुछ ना कुछ बहाना बनाकर कॉल को टालने में लगे रहते हैं वार्ड एस और सीएसआई अनसुना कर देते हैं कचरे की गाड़ी के सुपरवाइजर की बात को सुनकर पल्ला झाड़ लेते हैं मुख्यमंत्री की विधानसभा में इतनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन लापरवाह हो रहा है कब देगा प्रशासन ध्यान कब मिलेगी समस्या से निजात