preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

गैंजी-विकासनगर में पेयजल संकट से त्राहि-त्राहि , घर-घर कर रहे टैंकर से पानी सप्लाई

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी डूंगरपुर (सीमलवाड़ा) करावाड़ा बारिश की कमी और भीषण गर्मी के चलते गांवों में दिन प्रतिदिन पानी का संकट बढता जा रहा है। ऐसे में समाजसेवी अनिल जैन की ओर से प्रतिदिन गांवों में घर-घर जाकर टेंकर से पानी उपलब्ध करा रहे है। अनिल जैन ने बताया की क्षेत्र के कई गांवों में हैंडपंप सुखने लगे है। ट्यूबवेल में जलस्तर नीचे उतर रहा है। ऐसे में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। अनिल जैन द्वारा गैंजी व विकासनगर में रोजाना पांच टेंकर पानी से घर घर पानी पहुंचा रहे है।


Share