preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

मानव सेवा जीव दया फाउंडेशन एवम गौ रक्षा दल सलूंबर ने किया प्याऊ का वितरण

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज गजेंद्र लखारा सलूंबर मानव सेवा जीव दया फाउंडेशन मुंबई एवं गो रक्षा दल सलूंबर के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिवेदी एवं संपूर्ण टीम गौ रक्षा दल सलूंबर द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए पशुओं के लिए पीने के पानी हेतु सीमेंट की पानी की टंकी प्याऊ का वितरण किया गया जिसे महाकाल सेना मेवाड़ के नगर अध्यक्ष मुकुल राज सोनी एवं टीम ने प्राप्त की एवं टीम द्वारा संपूर्ण टंकियां का वितरण जिम्मेदारी पूर्वक किया गया एवम प्याऊ को पशुओं के लिए सुलभ स्थान पर लगाया गया


Share