preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

अवैध मादक पदार्थ 130 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी पुलिस अधीक्षक सलूम्बर के निर्देशानुसार जिला सलूम्बर में मादक पदार्थों व अवैध नशीला दवाईयों के खिलाफ कार्यवाही हेतु दिये गये दिशा निर्देशो की पालना में व अशोक बुटालिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के सुपरविजन में एवं मदनलाल विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत्त सराडा के निर्देशन में थानाधिकारी थाना सराडा राजेश कुमार की टीम द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध गांजा मात्रा 130 ग्राम के साथ अभियुक्त किशन उर्फ कसना पिता जीवा मीणा उम्र 59 वर्ष निवासी माण्डवा कातनवाडा पुलिस थाना सराडा जिला सलुम्बर को गिरफ्तार किया गया 17 मई 2024 को थानाधिकारी सराडा राजेश कुमार मय टीम के अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कस्बा चावण्ड में चावण्ड चौराये पर लारी पर फल विक्रेता किशन उर्फ कसना पिता जीवा मीणा निवासी माण्डवा कातनवाडा पुलिस थाना सराडा जिला सलुम्बर की लारी को चैक किया गया तो किशन उर्फ कसना मीणा द्वारा फलो की टोकरी के निचे अवैध गांजा छुपा रखा था अभियुक्त द्वारा गांजा मात्रा 130 ग्राम मादक पदार्थ अपने कब्जे में रखना प्रतिबन्धित होने एवं अवैध मादक पदार्थ गांजे को अपने पास रखने के वैध कागजात लाईसेंस नहीं होने से किशन उर्फ कसना पिता जीवा मीणा उम्र 59 वर्ष निवासी माण्डवा कातनवाडा पुलिस थाना सराडा जिला सलुम्बर राजस्थान के खिलाफ अपराध धारा 8/20 स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का पाया जाने से बाद आवश्यक कार्यवाही के अभियुक्त किशन उर्फ कसना मीणा को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही जारी है


Share