मुहाना पुलिस थानाधिकारी मदनलाल कडवासरा के नेतृत्व में चेन स्नैचिंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर दिंगत आनन्द आईपीएस पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि मुहाना थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार लुटेरों ने स्कूटी सवार महिला की चैन लूट की वारदात का खुलासा करने में पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण को मिली बडी सफलता मिली उक्त प्रकाश की आपराधिक घटना में संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु पारस जैन अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन एवं संजय शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर जयपुर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी थाना मुहाना मदन लाल कडवासरा पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस थाना मुहाना के चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मोबाईल तकनीकी एवं 500 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी राहुल लुहाडिया उर्फ राहुल जैन को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे ओर भी वारदातों के खुलने की सम्भावना है। घटना विवरणः परिवादी उमेश जायसवाल पुत्र मोहनलाल जायसवाल ने दर्ज करवाया कि दिनांक 09/05/2024 को रात 12.15 बजे के आस पास RIICO पुलिया के नीचे रामपुरा रोड की और जाने वाले रास्ते पर मेरी भान्जी तथा मेरी पत्नि जो कि उनके दो बच्चों के साथ स्कूटी से अनिता कोलोनी रामपुरा रोड जा रहे थे तो रास्ते मे RIICO पुलिया के नीचे कुम्भाराम आर्य किसान फाउण्डेशन भवन के सामने एक दुपहिया वाहन चालक एक अज्ञात युवक ने मेरी भान्जी पर गर्दन पर वार करते हुए झपट्टा मारकर सोने की चैन तोङ ली जिससे मेरी भान्जी व पत्नि व बच्चे गिर गये जिनके गंभीर चोट भी आयी है तथा मेरी पत्नि के सिर एवं हाथ पर चोट आयी है आदि रिपोर्ट पंजीबद्ध कर माल मुलजिमान की तलाश शुरू की गई दिनांक 19.05.24 को परिवादीया ने दर्ज करवाया कि दिनांक 15/05/2024 को किरण पैराडाईज के सामने पत्रकार रोङ पर सुबह 5.30 बजे के आस पास मॉर्निंग वॉक पर गई थी तभी पीछे से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार शक्स ने पीछे से आकर मेरी गर्दन पर झपट्टा मारकर मेरी सोने की चैन 1 तौला को छिन लिया जिसमें मेरे गर्दन पर चोट भी आयी और चैन तोडकर फरार हो गये आदि रिपोर्ट पंजीबद्ध कर माल मुलजिमान की तलाश शुरू की गई गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास एवं वारदात- मुहाना क्षेत्र में चैन लूट की घटनायें लगातार हो रही थी जिसमें अज्ञात लुटेरा अकेले आने जाने वाली महिलाओं सुनसान जगह देखकर निशाना बनाता था इस पर थाना मुहाना क्षेत्र में सादा वों में निगरानी रखी गयी तथा मुखबिरों से संपर्क किया गया 500 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। गठित टीम द्वारा दिन रात अथक प्रयास कर प्राप्त सूचना को संकलित कर तकनीक रूप से विकसित कर चैन लूटरें को डिटेन किया आरोपी राहुल जैन आरोपी सुनसान स्थानों पर महिलाओं की रैकी करते हुये टारगेट करता एवं आरोपी रैकी के अनुसार स्कूटी से महिला का पीछा करते पीछा करते हुये मौका पाकर चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया अपराधी ने आर्थिक तंगी व ज्यादा खर्चे के चलते चैन स्नैचिंग की वारदात शुरू की आरोपी ने यू ट्यूब तथा न्यूज विडियों देखकर चैन स्नैचिंग करने तथा बचने के तरिके सीखे पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले अपने घर से निकलकर विपरित दिशा में करीब 50 किलोमीटर का चक्कर कर इलाके में आता व वारदात करने के बाद 50 किलोमीटर घूमकर अलग अलग रास्तों से घर आता ताकि कैमरों से पकड में नहीं आये वारदात के लिये पहतान छिपाने के लिये हेलमेट लगाकर व स्कूटी की नम्बर प्लेट हटाकर वारदात करता था परन्तु पुलिस ने अधक प्रयास कर अंततः आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की अन्य वारदातों खुलने की संभावना है
विशेष भूमिकाः-
आरोपी को गिरफ्तार करने व बरामद में दयाराम कानि एवं रामेश्वर कानि का विशेष सहयोग रहा