preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

भूताला के बंजारा तालाब किनारे अतिक्रमण से पानी हो रहा दुषित , ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर बड़गांव के भूताला गांव के बंजारा तालाब के पास अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया की ग्रा. पं के राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय (CHC भुताला) के समीप पेटा तालाब किनारे रोडीया बनाकर अतिक्रमण कर रखा है जिससे तालाब का पानी दुषित हो रहा है एवम पास ही स्नान घाट एवं पशु घाट बनाये हुए है उन पर जाने का रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया गया है समस्त ग्रामवासी इस तालाब पर नहाते है गोबर की रोडियो से पानी दुषित हो गया है पशुओं के पिने व नहाने की गम्भीर समस्या है साथ हॉस्पिटल मुख्य सड़क से हिरावतों की भागल भीन्दावतो भागल जाने की मुख्य सड़क है उस सड़‌क के दोनो ओर पत्थर व कांटे डाल कर सड़क को संकड़ी कर दी गई है इससे दुसरे वाहन को आमने सामने निकलने में बहुत परेशानी होती है अतः सड़क एवं तालाब किनारे अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देते समय कन्हैयालाल , बसंतीलाल , पुष्कर , भेरूसिंह , सुंदरलाल ,प्रेमशंकर , दिनेश जमनाशंकर सहित कई लोग मौजूद रहे


Share