preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

दरगाह शरीफ मे मोबाईल जेब तराशी कि शातिर गैंग को पकडा 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू अजमेर शहर मे चोरी नकबजनी लूट की होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने व लोकसभा चुनावो को मध्य नजर रखते हुये अपराधियो के विरूद प्रभावी कार्यवाही हेतु मन देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (I.P.S.) पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा शहर अजमेर के समस्त थानाधिकारियो को निर्देशित किया गया है इसी कम में थानाधिकारी पुलिस थाना दरगाह अजमेर द्वारा बताया कि 25.05.2024 को मोबाईल चोरी के संबंध में मुताबिक इतला ख्वाजा मोईनुदीन चिश्ती दरगाह शरीफ में आने जाने वाले जायरीन से भीड भाड होने पर दरगाह ईलाका में श्याम लाल सउनि मय जाब्ता के मुखबीर की सूचना पर चोरी की वारदात करने वाली सकिय गेंग को दस्तयाब किया गया प्रकरण हाजा के आरोपी की गिरफतारी हेतु दुर्ग सिह राजपुरोहित (R.P.S.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एंव मुख्यालय अजमेर के निर्देशन मे व लक्षमणराम आरपीएस वृताधिकारी वृत दरगाह जिला अजमेर के निकटतम सुपरविजन मे नरेन्द्र पु.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना दरगाह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया टीम का प्रयास गठित टीम के द्वारा घटनास्थल दरगाह परिसर तथा आस पास के सी.सी.टी.वी कैमरो के फुटेज लेकर सी.सी.टी.वी कैमरे खंगाले गये तथा तकनीकी सहायता से विश्लेषण किया गया। तथा मुखबीर व होटल सचालको से सम्र्पक कर पूर्व के चोरी में चालानशुदा अभियुक्तो तथा अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता पूछताछ की निरन्तर गस्त निगरानी कर सगठित गिरोह का सुरागरसी कर आसूचना के आधार पर आरोपी अरशद खान अफजल उर्फ सोनू गुलाम हुसैन उर्फ बाबु 4 मोहम्मद सलमान इन चार आरोपियों ने मोबाईल चोरी की वारदात करना स्वीकार करने पर इनके कब्जे से 15 विभिन्न कम्पनियो के कीमती मोबाईल फोन बरामद किये जा चुके है दरगाह पुलिस टीम द्वारा एक जनवरी 2024 से अब तक करीब 146 कीमती मोबाईल कीमत लगभग 49.3 लाख के फोन बरामद कर प्रकरण पंजीबद्ध किये जा चुके है गिरफतार शुदा मुल्जिमान से गहनता से पूछताछ जारी है तथा मोबाईल गैंग के सदस्यों से स्थानिय लोगो की सदिग्धता पाये जाने पर उन्हे भी गिरफतार किया जावेगा जिनसे गैंग के अन्य साथियो और मोबाईल फोन बेचने के बारे मे जानकारी प्राप्त की जा रही है इनसे और मोबाईल फोन बरामद होने की संभावना है गिरफतार मुल्जिमानो का नाम अरशद खान पुत्र अब्दुल गफार उम्र 20 साल जाति पठान मुसलमान निवासी नाई इलाहबादी मोहल्ला चांदी का कुआ लाखन कोटडी पुलिस थाना दरगाह जिला अजमेर हाल समीर गेस्ट हाउस के पीछे दहेली गेट पुलिस थाना गंज जिला अजमेर अफजल उर्फ सोनू पुत्र हिमायत खान उम्र 33 साल जाति पठान मुसलमान निवासी गली नम्बर 07 शीशा खान पीर रोड पुलिस थाना क्लॉक टावर जिला अजमेर गुलाम हुसैन उर्फ बाबु पुत्र मोहम्मद जीमल उम्र 22 साल जाति शेख मुसलमान निवासी बडबाव स्कूल के पास अन्दरकोट पुलिस थाना दरगाह जिला अजमेर मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद जहागीर उम्र 23 साल जाति शेख मुसलमान निवासी अम्बेडकर नगर बाबुगढ अजमेर पुलिस थाना गंज जिला अजमेर बरामदगी विभिन्न कम्पनियो के कुल 15 कीमती मोबाईल फोन बरामद किये गये गठित टीम मे नरेन्द्र पु.नि.थानाधिकारी श्याम लाल सउनि.बनवारी लाल सउनि.लक्ष्मण शर्मा हैड का.रामदत मुकेश नाथुराम हरेन्द्र धमेन्द्र पुलिस थाना दरगाह जिला अजमेर का सहयोग रहा


Share