प्रोपर्टी के विवाद में किया हमलावरों महिला पर हमला जानलेवा हमले के आरोपी बाहर महिला अस्पताल में
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शहर के बाजार नंबर 2 में स्थित मकान में गत दिनों प्रोपर्टी विवाद में महिला उनकी युवा लड़की व जेठ पर घर में घुसकर हुए जानलेवा हमले के आरोपी अभी तक आजाद घूम रहे हैं वहीं हमले में घायल महिला रोजी अरोड़ा का झालावाड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है
जानकारी के अनुसार महिला पर हुए जानलेवा हमले की स्थानीय पुलिस थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज है साथ ही महिला के बयान भी हो चुके हैं इसके बावजूद पुलिस ने हमलावरों को शांति भंग में गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया मामले में घायल युवती के परिजनों ने पुलिस पर मिलीभगत कर केस जानबूझकर कमजोर करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण की उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है फरियादी रोजी अरोड़ा पत्नी गुलशन अरोड़ा निवासी बाजार नंबर 2 रामगंजमंडी
ने बताया कि गत 17 मई की घटना है घर पर कशिश अरोड़ा भाविक अरोड़ा, सतीश मामा व उसके दो लड़के आए और उन्होंने हमारे मकान के सामान बाहर फेंक दिए जान्हवी अरोड़ा व जेठ राजकुमार से भी मारपीट की जिसकी रिपोर्ट रामगंजमंडी थाने में उपस्थित होकर स्वयं ने दर्ज करवाई थाने में रिपोर्ट लिखवाकर घर आई मेरे पति इंदौर गए थे घर के बाहर छुपकर कशिश अरोड़ा, भाविक अरोड़ा कमल अरोड़ा सतीश मामा व दो लड़के डंडे लेकर बैठे थे उन्होंने देखते ही मारपीट शुरू कर दी व मुझे नाली में गिरा दिया गंदी गंदी गालियां निकाली इन लोगों ने मेरे जेठ राजकुमार अरोडा के साथ भी डंडों से मारपीट की पुलिस को सूचित किया तो पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई