जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने सरवाड़ क्षेत्र का किया दौरा व सामुदायिक केन्द्र का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देश
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बुधवार को सरवाड़ क्षेत्र का दौरा किया वहीं नर्सरी गौशाला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व फतेहगढ़ का निरीक्षण किया जिला कलक्टर चौहान ने बताया कि सरवाड़ में संचालित गौशाला का सूक्ष्मता से अवलोकन एवं निरीक्षण किया एवं उसकी क्षमता की जानकारी प्राप्त की गौशाला को और बेहतर रूप से संचालित करने, पशुधन एवं गोवंश को गर्मी से बचाव के लिए सुविधा एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया आसपास का वातावरण स्वच्छ, सुंदर एवम हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण करने को निर्देशित किया गया उन्होंने बताया कि नर्सरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया नर्सरी में सीडलिंग प्लांट यूनिट और बीज खाद मशीनरी आदि का अवलोकन किया गया नर्सरी में सिडलिंग प्लांट के लिए स्थापित किए गए मशीनों का सुचारू रूप से संचालन करने और खाद-बीज का सुव्यवस्थित भंडारण करने को निर्देशित किया गया उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ़ का भी निरीक्षण किया गया केंउद्र में ओपीडी आईपीडी व बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया दवा वितरण कक्ष की जांच करते हुए केन्द्र में दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई स्टॉक को व्यवस्थित रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए चिकित्सक कक्ष टीकाकरण कक्ष स्टोर रुम सहित केन्द्र के अन्य कक्षों का निरीक्षण किया गया बैड शीटों की नियमिति धुलाई व समय पर बदलने के निर्देश दिए गए उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सक से भीषण गर्मी व हीटवेव से बचने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई प्रभारी को आइस बॉक्स ओआरएस आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया हीट वेव से प्रभावित को त्वरित स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया इस अवसर पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे