दैनिक समाचार
भीषण गर्मी तपती जमीन पर नंगे नन्हे पैरों को पहनाए चप्पल , चेहरे पर छाई खुशी
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर उमानिता फाउंडेशन के तत्वाधान में उदयपुर के भेसडा खुर्द के कालीवास परवरिश केंद्र एवम उसके आसपास के लगभग 100 बच्चो को चप्पल, केले वितरीत किए गए उमनिता फाउंडेशन के गौरव शर्मा ने जब इस भीषण गर्मी में तपती जमीन पर एक नन्हे बच्चे को नंगे पैर चलते देखा तो उनसे रहा नही गया और अपने काफिले को रुकवाकर बच्चे से मिले एवम उसे अपने हाथो से चप्पल पहनाई एवम समझाया की गर्मी में नंगे पैर बाहर न जाए बच्चे ने चप्पल पहन कर खुशी जाहिर की चप्पल सहित आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम में उमानिता फाउंडेशन के गौरव शर्मा , गौरव डुंगरपुरिया मौजूद रहे इनके अतिरिक्त ख्यालीलाल डांगी, साक्षी सोलंकी, यक्षित शर्मा एवम् परवरिश केंद्र संचालिका कमला डांगी का विशेष योगदान रहा जिससे वितरण का काम सफलतापूर्वक किया जा सका