preloader-logo
Close
December 13, 2024
Uncategorized

19 साल बॉर्डर पर तैनात रहे फौजी सांवरलाल सेवानिवृत्त होकर पहुंचे रामगंजमंडी जुलूस निकाला*

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी भारतीय सेना से रिटायर होकर अपनी जन्मभूमि रामगंजमंडी पहुंचे रिटायर फौजी सांवरलाल अहीर का स्वागत जुलूस निकाला गया। दोपहर 12 बजे रेलवे स्टेशन पर फौजी अहीर को ढोल, माला और आतिशबाजी के साथ सवागत किया गया इस दौरान युवाओं ने देशभक्ति नारे भी लगाए। ओपन जिप्सी में रिटायर सैनिक सांवरलाल अहीर को बैठाकर पूर्व सैनिकों ने अभिनंदन जुलूस शुरू किया शहर के शहीद स्मारकों पर पूर्व फौजियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को सेल्यूट कर माल्यापर्ण किया बाद में जुलूस जवान के गांव रिछी के लिए रवाना हुआ इससे पहले फौजी का रेलवे स्टेशन से स्वागत किया गया पूर्व फौजी ओमप्रकाश मेघवाल लड्डू बैसला और अन्य फौजी इस दौरान मौजूद रहे। स्टेशन चौराहा गांधी चौक पर रिटायर फौजी ने महात्मा गांधी स्मारक पर प्रतिमा को माला पहनाई। जिसके बाद बाजार नंबर 7 में कोचिंग स्टूडेंट्स ने जुलुस पर पुष्पवर्षा की अंबेडकर चौराहे पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया बाजार नंबर 3 से जुलूस निकलते हुए शहीद पन्नालाल चौराहा पंहुचा जहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद जुलूस शहर से गांव रिछी के लिए रवाना हुआ फौजी सांवरलाल अहीर 19 साल भारतीय सेना में सेवा देकर सेवानिवृत हुए है उनकी अधिकतर ड्यूटी बॉर्डर पर रही फौजी का कहना है कि भारतीय सेना में कई ऑपरेशन का नेतृत्व किया देश भक्ति का जूनून हर युवाओं में होना चाहिए रिटायरमेंट के बाद भी क्षेत्र के युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती को लेकर प्रेरित कर ट्रेनिंग देंगे। ताकि युवाओं में देश रक्षा के प्रति समर्पण का भाव जाग्रत हो


Share