preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

अवैध क्वार्टज पत्थर के भण्डारण करने वालो के खिलाफ डीएसटी एवं पुलिस थाना सराडा टीम की संयुक्त कार्यवाही

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली को अवैध क्वार्टज का खनन कर भण्डारण करने की गोपनीय सूचना मिलने पर डीएसटी टीम एवं थानाधिकारी थाना सराडा टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिस पर सयुक्त टीम द्वारा थाना सराडा क्षेत्र के दतेडा, झाडोल मे अवैध क्वार्टज के भण्डारण पर कार्यवाही की गयी भेरा कालबेलिया पिता कालू कालबेलिया उम्र 50 वर्ष निवासी दत्तेड़ा झाड़ोल के कब्जे से 30 टन एवं किशोर पिता मोहन लाल मीणा उम्र 28 वर्ष निवासी दत्तेदा, झाड़ोल के कब्जे से 15 टन क्वार्टज पत्थर बरामद किया गया उक्त कार्यवाही के पश्चात् खनन विभाग को सुपुर्द किया गया अवैध क्वार्टज के खनन मे राजेन्द्र प्रसाद सउनि चौकी जयसमन्द की भूमिका संदीग्ध होने से सउनि को लाईन हाजिर किया गया इस अवैध खनन करने वाले अन्य संदिग्धो के खिलाफ जांच जारी है


Share