preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

बच्चो के चेहरे पर खुशी देख मिलता है सच्चा सुकून – गौरव शर्मा संस्थापक उमानिता फाउंडेशन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर उमानिता फाउंडेशन गर्मी के मौसम और हिट वेव के प्रारंभ से ही ग्रामीण इलाकों में बच्चो की सेवा कार्यों के लिए अग्रणी भूमिका में कार्य कर रही है फाउंडेशन ने उदयपुर के कई पिछड़े क्षेत्रों में बच्चो को आवश्यक सामग्री एवम जूते चप्पल वितरण किए है इसी कड़ी में उदयपुर के मावली तहसील के बडियार गांव एवम उसके आसपास के लगभग 30 बच्चो को चप्पल एवम तरबूज वितरीत किए वितरण पर जाते समय रास्ते में जवान जी का खेड़ा गांव के पास संस्थापक शर्मा को एक बच्ची नजर आई जो पानी भरने जा रही थी बच्ची को नंगे पैर देख गाड़ी रुकवाई और उसे अपने हाथो से चप्पल पहनाई और तरबूज खाने को दिया गौरव शर्मा ने कहा की बच्चो के चेहरे पर खुशी देख दिल को सच्चा सुकून मिलता है कार्यक्रम में फाउंडेशन के गौरव शर्मा , जमनाशंकर लोहार, करण गायरी मौजूद रहे इनके अतिरिक्त ऋतु भारद्वाज, गौरव डूंगरपुरिया, विधि डूंगरपुरियां, एडवोकेट निर्मल पंडित, शिवचरण गोयल, ख्यालीलाल डांगी, रमेश सिरोया का विशेष योगदान रहा जिससे वितरण का काम सफलतापूर्वक किया जा सका


Share