preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

चारधाम की यात्रा कर लौटने पर ढोल नगाड़ों के साथ किया भव्य स्वागत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलुम्बर क्षेत्र के चिंबोडा गांव मे चारधाम की यात्रा कर सकुशल घर पंहुचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया गांव के दलपत सिह राठौड ने बताया की 22 दिन पहले गांव से 18 यात्रीयो का एक जत्था बस द्वारा चारधाम की यात्रा के लिए निकला था जो सकुशल यात्रा कर शुक्रवार शाम को यात्रियों ने चिंबोडा भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मे विश्राम किया जहा रात भर सत्संग का आयोजन किया गया सुबह होने पर ढोल- नगाडो के साथ ग्रामीणों ने स्वागत कर गांव मे ले गए जहा पर कलश यात्रा गंगा मैया की जयकारों के साथ पथवारी स्थल पर पंहुचे ओर पुजन किया उसके बाद कलशों के साथ यात्री महाप्रसाद कर अपने – अपने घरों पर पहुंचे


Share