जेडीए का नहीं है ध्यान निर्माणकर्ता के हौसले बुलंद
राजस्थान धड़कन न्यूज़ मनीष सिंह सांगानेर रामपुरा रोड सांगानेर वार्ड 91 ग्रेटर प्लॉट नंबर 151 देव नगर ए हाज्याबाला सांगानेर में 20 मई 2024 से पार्किंग की दीवार के ऊपर कमरे की छत छज्जे का कार्य जोरों-शोरों से निर्माण कार्य चल रहा है और वह पार्किंग की दीवार एलआईजी व ईडब्ल्यूएस सोसाइटी की है की हैजिसे लेकर स्थानीय निवासी परेशान हैं वहां के स्थानीय नागरिक राजाराम चौधरी पंकज कुमार प्रदीप गुर्जर व अन्य स्थान निवासियों ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के टोल-फ्री नंबर पर कई बार शिकायत दर्ज करवाई है इन लोगों ने उपायुक्त जॉन 8 जेडीए और सीआई नरेंद्र को फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से बार-बार सूचित किया 15 दिन पूर्व सीआई नरेंद्र ने निर्माण कार्य रोकने के लिए निर्देश दिए जिससे तीन दिन तक कार्य बंद रहा इसके बाद निर्माण फिर से चालू हो गया जेडीए टोल-फ्री नंबर पर शिकायत 69 दर्ज करवाई गई है विजिलेंस की टीम दो बार मौके पर आई पर निर्माणकर्ता से बहस कर चली गई निर्माणकर्ता के हौसले बुलंद हैं और उन्हें प्रशासन के नियमों का कोई डर नहीं है जेडीए भी स्थानीय निवासियों की शिकायतों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह काम जेडीए की मिलीभगत से चल रहा है अब निर्माण कार्य पूरा होने को है हम प्रशासन को कार्य शुरू होने से अवगत कराते आ रहे हैं पर प्रशासन कब सुनेगा इसका इंतजार है