लुट व फोन स्नेचिंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही चलते हुए राहगीरो से लुट करने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सागर आई.पी.एस ने बताया की जयपुर शहर में लगातार हो रही लुट फोन स्नेचिंग चेन स्नेचिंग व वाहन चोरी की वारदात को अंकुश लगाने हेतु व हो रही वारदातो को गम्भीरता से देखते हुए आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व एवं विनोद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त सागांनेर के निकट सुपरविजन में हिम्मत सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व के नेतृत्व में थाना स्पेशल टीम दशरथ हेडकांस्टेबल कर्ण और विजयभान कांस्टेबल की टीम का गठन किया गया गठीत टीम द्वारा गठीत घटना के स्थानो को चिहिन्त करके टीम द्वारा लगातार सी.सी.टी.वी. फूटेज व आसुचना एकत्रित कर उक्त लुट फोन स्नेचिंग की वारदात को अजाम देने वाले मो. साहील खान को लगातार पीछा करके पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया घटना का विवरण 07.06.2024 को परिवादी रवि रजंन कुमार पुत्र रतनागर सागांनेर पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय से पेश की मे काम करके लोट रहा था कच्ची बस्ती सागांनेर से एक मोटरसाकिल पर सवार तीन बदमाश आये मेरा मोबाईल चादी की चेन दो चाँदी की अगुँठी व मेरा पर्श छीन कर ले गये व मुझे लाठी डडों से मारकर भाग निकले जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसधान किया गया तरीका वारदात उक्त मुल्जिमान द्वारा रात्रीकालीन समय में मोटरसाईकिल पर घुमते है और सुनसान जगह चिहिन्त करके पेदल चलने वाले राहगीरो को चिहिन्त करके सुनसान जगह का फायदा उठाकर उनके साथ लुट करके भाग जाते है विशेष भूमिका उक्त कार्यवाही मे दशरथ हेडकांस्टेबल कर्ण और विजयभान कांस्टेबल की अहम भूमिका रही