preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

मंगलवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे लाइट रहेगी बंद

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विभिन इलाको मैं चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि मंगलवार को 132 KV नसीराबाद जेठाना-सराधना लाईन की हाइवे – लांसिंग के मॉडिफिकेशन के लिए टावर इरेक्शन के कारण दिनांक 11.06.24 को दोपहर 03:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक केकड़ी उपखण्ड के 33/11 के. वी. बघेरा, कृष्णगोपाल कलेडा रिको,प्रान्हेड़ा, जुनिया एवं एकलडिंगा ग्रिड की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।


Share