preloader-logo
Close
June 20, 2025
दैनिक समाचार

पानी के लिए मन्नालाल ने रखा 1500 करोड़ का प्रस्ताव

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर से सांसद मन्नालाल रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाकात की रावत ने कहा- गुजरात के रास्ते अरब सागर में जा रहे मेवाड़ और वागड़ के पानी को रोकना जरूरी है इससे जयसमंद झील खाली रह जाती है जाखम-माही डेम के पानी को समुद्र में जाने से पहले जयसमंद झील तक पहुंचाने का प्रस्ताव दिया। करीब 1500 करोड़ रुपए के खर्च में प्राकृतिक तरह से पानी जयसमंद झील पहुंचेगा


Share