दैनिक समाचार
पटवारियों के मुख्यालय से जुड़े मामले की सीएम से शिकायत
राजस्थान धड़कन न्यूज़ मनोज आचार्य फूलियाकलां
पटवारी नहीं रहते गांवों के पटवार भवन में, तहसील मुख्यालय पर करते हैं कार्यालय का संचालन, छोड़े बड़े काम के लिए किसानों को तहसील के लगाने पड़ रहे हैं चक्कर सरकारी नियमों की हो रही है अवहेला किसानों को नहीं मिल रहा लाभ करीब आधा दर्जन पटवारी फुलिया कला के पुराने तहसील भवन में कर रहे हैं निवास परेशान कास्तकरो ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र तहसीलदार पर भी मिलाभगति के लगाए आरोप फुलिया कला तहसील का है मामला